कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
आज शुरुआती सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 251.93 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,719.24 पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.10 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,803.70 पर कारोबार कर रहा है।