करोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है। साथ ही मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। तेल-गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बॉबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 50 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 37,925 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 11200 के आसपास कारोबार कर रहा है।