बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान और उनके भाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग को देखा जा सकता है। एक तस्वीर में सारा अपने भाई इब्राहिम के कंधे पर बैठकर मौसम का लुत्फ उठा रही है तो वहीं दूसरे में वह अपने भाई के साथ सड़क किनारे साइकिल के पास बैठी दिखाई दे रही हैं।

सोशल मीडिया पर सारा और इब्राहिम की तस्वीरें को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में सारा और इब्राहिम ने एक जैसी व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। सारा-इब्राहिम की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे मशहूर भाई-बहन की जोड़ी में से एक हैं। सारा अक्सर अपने भाई के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करे तो सारा अली खान जल्द ही अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं वन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशक वरुण के पिता डेविड धवन हैं। इसके अलावा सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी।