सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने उपभोक्‍ताओं को राहत देते हुए सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। तेल कंपनियों ने पिछले बीते 15 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 1.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जबकि डीजल की कीमत में पिछले 30 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली में पेट्रोल 82.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि  मुंबई में 88.68 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 83.52 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 85.00 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इसी तरह  डीजल की यदि हम बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.11 रुपये, कोलकाता में 77.06 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version