प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को उनके 41वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह अरुणाचल को बदलने और राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मार्गदर्शक का काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, अरुणाचल प्रदेश के मेहनती सीएम पेमा खांडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह अरुणाचल प्रदेश को बदलने और राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए पथ-प्रदर्शक कार्य कर रहे हैं। सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें लोगों की सेवा के लिए एक लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें।
उल्लेखनीय है कि पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिला के ज्ञांगकर गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से की थी। वह 17 जुलाई 2016 को अरुणाचल प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version