प्रशासन ने शुक्रवार को जुमा का नमाज होने और मुहर्रम के जुलूसों के मद्देनजर श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए हैं और सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों व जुलूसों पर रोक लगा दी है।
कश्मीर संभाग के मंडलायुक्त पांडुरंग के पोले ने कश्मीर घाटी में मुहर्रम के संबंध में शिया बहुल इलाकों में किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के बाद सभी इमामबाड़ों में साफ सफाई बनाए रखने, श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित बनाने, बिजली की नियमित आपूर्ति को सुनिश्वित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जुलूसों पर पाबंदी लगा दी है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में सुरक्षा के प्रबंध और कड़े कर दिए हैं ताकि कोई भी संगठन आदेशों की अवहेलना न सके।
दूसरी ओर शिया अंजुमनों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है और आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित बनाने में हर संभव सहयोग का वादा किया है। मंडलायुक्त ने मुहर्रम के जुलूस के दौरान शरारती तत्वों द्वारा राष्ट्रविरोधी नारेबाजी किए जाने की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा है कि इस प्रकार की कोई घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इन दिनों इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम का महीना चल रहा है। मुहर्रम के पहले 10 दिनों के दौरान शिया समुदाय के लोग कर्बला की जंग को याद करते हुए मजहबी जुलूसों का आयोजन करते हैं
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version