कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सुबह 9:15 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.47 फीसदी बढ़कर 38,220 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी इंडेक्स निफ्टी 11,300 अंक पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में करीब 791 शेयरों में मजबूती नजर आ रही है। वहीं, 294 शेयरों में गिरावट दिख रही और 48 शेयर अपरिवर्तित कारोबार कर रहे हैं।