आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के डीजीपी एमवी राव पुलिस प्रमुख हैं। वे इस बात से चिंतित हैं कि राज्यवासियों की सेवा करते करीब 700 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्हें उचित इलाज कराया जा रहा है या नहीं इस संबंध में उन्होंने राज्य के सभी एसपी को एक पत्र भेजा है। डीजीपी ने लिखा है कि संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिवार से हर दिन बात की जाये। इसके लिये संबंधित जिला में डीएसपी और जहां सिटी एसपी हैं वहां उन्हें लगाया जाये। पत्र में हर सप्ताह इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कोरोना के कारण तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
संक्रमित पुलिसकर्मियों के बारे में रोज जानकारी दें एसपी : डीजीपी
Related Posts
Add A Comment