गुरुवार को राजधानी दिल्ली के नेहरु मेमोरियल (Nehru memorial) में हुई रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़ी एक बैठक में तय किया गया है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर को हर हाल में 2024 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक में शामिल लोगों ने कहा है कि इस दौरान मंदिर से मजबूती से लेकर हर चीज का ध्यान रखते हुए यह मंदिर 36-40 महीनों में पूरा किया जाएगा।