जिले के आजादजंग इलाके में सोमवार की दोपहर बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। सुरक्षाबल बाल-बाल बच गए लेकिन छह स्थानीय लोग चपेट में आकर घायल हो गए। इन सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों ने भी हमले के तुरंत बाद मोर्चा संभाल लिया लेकिन गोलीबारी के बीच आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है। खबर लिखने तक क्षेत्र में तलाशी जारी था।