शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां बिना किसी मेहनत के पैसे कमाये जा सकता है। बस आपको थोड़ा सोच समझ कर फैसला लेना है। अगर आप थोड़ा दिमाग लगाकर शेयर में पैसा लगायेगें तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही शेयरों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनमें पैसा लगाकर आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
इन शेयरों में लगाये पैसा –
रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के अलावा भारती एयरटेल, एचयूएल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, आईटीसी और विप्रो ये ऐसे शेयर हैं, जिनमे आज आप पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सिर्फ चार महीनों में भारती एयरटेल और एचयूएल का मार्केट कैप 11-11 अरब डॉलर बढ़ा, जिससे निवेशकों की खूब चांदी हुई है और उन्होंने जमकर कमाई की है। एचसीएल टेक, एचडीएफसी, आईटीसी और विप्रो ने इस दौरान अपने निवेशकों के खाते में 7 से 9 अरब डॉलर की कमाई की है।
इन बातों का रखें ध्यान –
आप भी इन शेयरों में पैसे लगाकर पैसे कमा सकते हैं। मगर किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पैसे अच्छी तरह से उस कंपनी और शेयर के बारे में पता कर लें। शेयर बाजार के कारोबार में उतार-चढ़ाव तो आम बात है। इसलिए आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से खबराना नहीं है। कभी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिलती है, तो कभी मार्केट में जोरदार तेजी रहती है। यहीं शेयर बाजार का कारोबार और रुख है। बाजार में तेजी और मंदी सेक्टरों और शेयर के कारोबार पर निर्भर करता है।
किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। सरकारी घोषणाएं और नीतियां भी कंपनियों के शेयरों में तेजी और मंदी को प्रभावित करती हैं। इसलिए एक रणनिति बनाकर ही निवेश करें। आम निवेशक अक्सर इन सभी बातों को अनदेखा कर देते हैं, जिनके कारण उनको नुकसान उठाना पड़ता है।