कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराएं अनूठी हैं। प्रकृति के प्रति प्रेम और सम्मान का उनका भाव, दुनिया को संरक्षण की सीख देता है। हमें इस सांस्कृतिक विरासत को संजोंकर रखने की जरूरत है।
राहुल गांधी ने रविवार को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “आदिवासी समुदायों की जीवनशैली में प्रकृति के प्रति आस्था, प्रेम और सम्मान होता है जिससे पूरा विश्व संरक्षण और मिल-जुलकर रहने की सीख पाता है। हम सबको मिलकर इस सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना होगा।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराएं अनूठी हैं। आदिवासी समाज ने नदी, नाले, तालाबों, झरनों, पर्वतों, शिखरों, गुफा, कंदराओं, लता, वृक्ष, पशु-पक्षी में भी देवशक्तियों को अवतरित कर उनके प्रति आदर भाव प्रदर्शित किया है। ऐसे भावों के कारण ही आदिवासी समाज सहज रूप से समृद्घ हुआ है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version