सांबा जिले के साथ सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप रविवार देर रात चार संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं।

ये चारों ड्रोन रविवार रात 10.00 से 10.40 बजे के बीच देखे गये, जिनमें से एक ड्रोन सैन्य शिविर, दूसरा बड़ी ब्राह्मणा पुलिस स्टेशन के नजदीक और दो बलोल पुल के आसपास मंड़राते हुए देखे गए। ड्रोन देखे जाने के बाद से सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। इसके अलावा सेना द्वारा इलाके में सैन्य शिविर के आसपास विशेष नाके स्थापित कर वाहनों की जांच भी की जा रही है।

एसएसपी सांबा राजेश शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार रात बड़ी ब्राह्मणा व उसके आसपास चार संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। ड्रोन देखने के बाद से ही इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी ड्रोन को क्षतिग्रस्त करते, वह अंधेरे में गायब हो गए। ड्रोन देखे जाने के बाद से ही पुलिस व सेना द्वारा इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि आतंकी इन ड्रोन की मदद से सैन्य शिविर की गतिविधियों की जानकारियां जुटा रहे थे।

इसी बीच सेना प्रवक्ता देव आनंद ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात ड्रोन जैसी चार वस्तुएं देखी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही पुलिस व सेना को सतर्क कर दिया है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका 15 अगस्त को या फिर उससे पहले जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े हमले की फिराक में हैं और यह हमले ड्रोन द्वारा भी अंजाम दिए जा सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version