हाल ही में अभिनेता अभिषेक बच्चन को लेकर एक खबर सामने आई थी कि उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। यह खबर सामने आने के बाद से अभिषेक बच्चन के फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे थे। वहीं अब अभिषेक बच्चन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अभिषेक बच्चन को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ साझा की है। अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह उनके दाएं हाथ पर फ्रैक्चर चढ़ा हुआ है। वहीं उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा-‘बीते बुधवार को चेन्नई में मेरे साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सेट पर एक अजीब दुर्घटना हुई थी, जिससे मेरे दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में इसको ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत हुई थी इसलिए तुंरत चेन्नई से मुंबई आ गया। सर्जरी हो गई, सभी पैच-अप और कास्ट खत्म हो गया और अब काम करने के लिए वापस चेन्नई लौटने के लिए तैयार हूं। जैसा कि वह कहते हैं न… शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा… मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ। धन्यवाद आप सब की शुभकामनाओं के लिए!’

अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट पर उनके तमाम चाहने वाले अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसके साथ फैंस अभिनेता को अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करे तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म बॉब बिस्वास और दसवीं में नजर आएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version