प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का यह 80वां एपिसोड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, “आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर करना चाहता है. स्पेस सेक्टर को खोलने के बाद कई युवा उसमें रुचि लेकर आगे आए. आज छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्टअप कल्चर का विस्तार हो रहा है और मैं उसमें उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं.”

प्रधानमंत्री ने पिछले एपिसोड में कहा था कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संदेश और सुझाव भेजने वालों में 75 प्रतिशत तादाद ऐसे युवाओं की है जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है और यह एक ऐसा माध्यम है जहां सकारात्मकता एवं संवेदनशीलता है तथा जिसका चरित्र ‘सामूहिक’ है. उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम में भेजे गए सभी सुझावों व विचारों पर चर्चा तो नहीं हो पाती लेकिन उनमें बहुत सारे ऐसे होते हैं जिन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया जाता है, ताकि उनपर आगे काम किया जा सके.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version