सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने शुक्रवार को कोरोना टीका समय पर उपलब्ध होने के लिए भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल की तारीफ की है।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने शुक्रवार को एक कार्य़क्रम में कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन शीघ्र लॉन्च होने की मुख्य वजह समय से मदद, मंजूरी, प्रोत्साहन और लाइसेंस राज का सरलीकरण है। ड्रग कंट्रोलर बॉडी दफ्तर के समय के बाद भी काम करता है।
अमेरिकी वैक्सीन नोवावैक्स पर साइरस पूनावाला ने कहा कि जब तक उन्हें नोवावैक्स लॉन्च करने के लिए लाइसेंस नहीं मिल जाता, वे इसे बाजार में नहीं लॉन्च कर सकते हैं। इसके साथ अमेरिकी कंपनी के यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ भी कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें इस महीने के आखिर तक निपटने की उम्मीद है।