दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर बकुलतला के पास सोमवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक पिकअप वैन नहर में गिरने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से पिकअप वैन नियंत्रण खोकर पास की नहर में जा गिरी। इसमें 12 से 15 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से आठ लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए और लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version