राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ा चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला आरसी-47 ए/ 96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में शुक्रवार को बचाव पक्ष की ओर से बहस होना था। लेकिन 85 आरोपियोें के अधिवक्ता ने आवेदन दिया कि वे 15 दिन का समय लेेने के लिए हाइकोर्ट जायेंगे। जबकि 25 आरोपी जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू शामिल हैं, के अधिवक्ता बहस करने को तैयार है। अदालत ने अब सुनवाई की अगली तारीख 17 अगस्त तय कर दी है। यह जानकारी सीबीआइ के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने दी।

उल्लेखनीय है कि बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आवेदन दिया था कि फिजिकल कोर्ट होने तक हमें समय दिया जाये, लेकिन अदालत ने समय न देते हुए बचाव पक्ष को बहस करने निर्देश दिया था। अदालत ने कहा था कि वह फिजिकल व वर्चुअल दोनों मोड में बहस कर सकते है। फिजिकल बहस के दौरान कोराेना गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिवक्ता सहित पांच लोग ही रह पायेंगे। बीएमपी सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिया है कि जिस भी केस में राजनीतिज्ञ हैं, उस मामले का शीघ्र निष्पादन कर लिया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version