नई दिल्ली: इंद्र भगवान आज कुछ ज्यादा ही मेहरवान नजर आ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर से लेकर मुंबई तक झामझम बारिश हो रही है। सुबह-सुबह मुंबई के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई इलाकों में सड़कों पर बाढ़ जैसे। भांडप इलाके में तेज बारिश का वीडियो भी सामने आया है।

वहीं दिल्ली एनसीआर में भी सुबह से बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो कल भी दिल्ली में बारिश के यही हालात रहेंगे। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और सोमवार को दिनभर रही उमस के बाद मंगलवार सुबह की बारिश ने लोगों को राहत दी है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version