प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह दोनों सदनों की सभी राजनीतिक पार्टियों के सांसदों को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दे. ये जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह दोनों सदनों की सभी राजनीतिक पार्टियों के सांसदों को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दे. इस मामले पर आगे की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी देंगे.’
भारत अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों और अफगानों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. काबुल से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है. भारत ने आश्वासन दिया है कि वह हिंदुओं और सिखों के साथ-साथ अफगानिस्तान में अपने सहयोगियों की भी सहायता करेगा, जिन्हें मदद की जरूरत है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Afghanistan) ने ये सवाल किया था कि प्रधानमंत्री क्यों विपक्षी पार्टियों को मामले में कुछ नहीं बता रहे हैं. उन्हें ये बात जयशंकर एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही थी.