बंगाल की खाड़ी में मंगलवार दोपहर तेज भूकंप के झटके आए। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। ये भूकंप मंगलवार दोपहर 12.35 बजे आया। इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है।

इससे पहले असम में सोमवार को चार की तीव्रता वाला भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप कल दोपहर एक बजकर 13 मिनट पर आया, जिसका केंद्र पश्चिम असम के कोकराझार में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

भूकंप के झटकों के बाद पश्चिमी असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल के जिलों में लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये। पूर्वोत्तर उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version