बॉलीवुड के सबसे व्यस्तम अभिनेताओं में से एक अभिनेता अक्षय कुमार की एक और नई फिल्म का ऐलान हो गया है। अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम के बाद नई फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने फिर से जैकी भगनानी से हाथ मिलाया है। इसकी जानकारी पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने बेल बॉटम के बाद एक बार फिर अगले प्रॉजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।’ इसके साथ एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें जिसमें अक्षय फ्लाइट में चढ़ते नजर आ रहे हैं और पीछे जैकी भगनानी से हाथ मिला रहे हैं।

वहीं जैकी भगनानी एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, इस नई फिल्म का टाइटल क्या होगा इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। वहीं अभी इस फिल्म से जुड़ी किसी तरह की कोई अन्य जानकारी भी सामने नहीं आई है।

वहीं अगर अक्षय कुमार की अन्य फिल्मों की बात करें तो जैकी भगनानी निर्मित अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक जासूस के रोल में हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार बच्चन पांडे, सूर्यवंशी, अतरंगी रे,पृथ्वीराज, रामसेतु और रक्षाबंधन में भी नजर आएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version