काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी के बीच यूक्रेन के एक मंत्री ने सनसनीखेज दावा किया है। यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है। यह विमान यूक्रेन के लोगों को निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। उनका कहना है कि विमान को ईरान की तरफ ले जाया गया है। बहरहाल, ईरान की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है। विदेश मंत्री येवगेनी येनिन के मुताबिक, अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे। हालांकि, उनके पास यह जानकारी नहीं है कि विमान का क्या हुआ, वह अभी कहां है और उनकी सरकार विमान का पता लगाने के लिए क्या कर रही है।