आज देशभर में भाई-बहन का पावन पर्व राखी है। भोले भंडारी का पसंदीदा महीना सावन का अंतिम दिन यानी पूर्णिमा है और हर साल इस दिन राखी का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी। उपराष्ट्रपति ने कहा ‘रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! रक्षाबंधन भाई बहन के बीच असीम स्नेह और आदर के बंधन का उत्सव है. इस पावन अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें, समाज में उनके लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करें।’