भारत आज अपना 75वीं स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त 1947 को देश को अंग्रेजी शासन से आजादी मिली थी. हर साल देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूम- धाम से मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं और लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं.

 

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से भरे संदेश, कोट्स आदि शेयर शुभकामनाएं दी जाती हैं. आप भी इस अवसर पर कुछ खास संदेशों के जरिए अपने परिचितों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके साथ ही आप स्वतंत्रता दिवस पर मशहूर हस्तियों के अनमोल विचार शेयर कर सकते हैं. देशभक्ति की भावना से भरपूर कोट्स के जरिए भी आप शुभकामनाएं दे सकते हैं.

 

1. न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही.
स्वमतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

2. इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
स्वेतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

3. भले हमारा धर्म कोई भी हो, आखिर में हम सब भारतीय हैं. हमारा देश दुनिया में सबसे समृद्ध देश बने यही कामना है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

 

4. अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
स्वकतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

5. आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
स्वततंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

स्वतंत्रता सेनानियों के मशहूर कोट्स

 

व्यक्तियों को कुचलकर वो विचारों को नहीं मार सकते- भगत सिंह

 

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा.- सुभाषचंद्र बोस

 

सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है.- -रामप्रसाद

 

स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूंगा.-बाल गंगाधर तिलक

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version