दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) रविवार को जयपुर पहुंचे. सीएम केजरीवाल जयपुर के एक वेलनेस सेंटर में 10 दिन का वक्त गुजारेंगे. यहां वे एक साधना केंद्र में विपश्यना शिविर में शामिल होंगे.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक वे यहां किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. वे जयपुर यात्रा के दौरान किसी भी राजनेता से भी नहीं मुलाकात करेंगे. सीएम केजरीवाल के जयपुर दौरे के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जानकारी नहीं थी.

सीएम केजरीवाल जयपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात नहीं करेंगे. उनकी यह यात्रा बेहद गोपनीय रखी गई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को 10 दिनों की विपश्यना साधना के लिए रवाना हुए हैं.

सीएम गहलोत ने किया स्वागत!

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शहर में रहने के दौरान केजरीवाल न तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और न ही आम आदमी पार्टी के नेताओं या पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में केजरीवाल का स्वागत किया.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत करता हूं. आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर शुभेच्छाएं दीं. इसके लिए आपका धन्यवाद. मुझे खुशी है कि आपने विपश्यना एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान को चुना. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version