आकलन परीक्षा पास करनी होगी

झारखंड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण तथा वेतनमान देने पर निर्णय के लिए बुधवार को एक दौर की बैठक संपन्न हो गयी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विभागीय कमेटी के साथ बैठक कर पारा शिक्षकों को बिहार की तर्ज पर नियोजित करने पर चर्चा की। बताया जाता है कि पदाधिकारियों ने इस पर सहमति जतायी है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी। विधि, कार्मिक, वित्त तथा कैबिनेट की स्वीकृति ली जायेगी। विभागीय कमेटी के साथ बैठक संपन्न होने के बाद मंत्री शाम में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा तथा झारखंड प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे तथा विभागीय कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देंगे। इसमें पारा शिक्षकों से भी सुझाव लिये जायेंगे। बता दें कि मंत्री तथा पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ इसी माह हुई बैठक में बिहार की तर्ज पर आकलन परीक्षा लेकर पारा शिक्षकों को नियोजित करने पर सहमति बनी थी। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को यह परीक्षा नहीं देनी होगी तथा वे सीधे नियोजित किये जा सकेंगे। पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन अवसर दिये जाने पर सहमति दी गयी है। इधर, विभागीय कमेटी के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों के नियोजन को लेकर सरकार तैयार है। इसमें राशि की कमी नहीं आने दी जायेगी। बैठक में मंत्री के अलावा विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया आदि शामिल हुए। आकलन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। इनमें क्वालिफाइंग मार्क्स पर भी मंथन हुआ। पारा शिक्षक इसे 33 प्रतिशत करने की मांग कर रहे हैं। बैठक में शिक्षा सचिव ने कहा कि बिहार में क्वालिफाइंग मार्क्स 45 प्रतिशत निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी को इसमें पांच प्रतिशत की छूट है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version