• सभी 260 प्रखंडों और सभी नगर इकाइयों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू
  • मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र लेकर रांची कूच करेंगे कार्यकर्ता

आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें और जनता के सवालों पर मुखर होने के लिए तेवर तल्ख करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी एक साथ राज्य की सभी पंचायतों में सम्मेलन करेगी। आठ जिलों के अध्यक्षों और 102 प्रखंडों के प्रभारियों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार हो और यह धारदार भी रहे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता खुद को इस रूप में ढालें और गांव-गांव में आम आदमी से जुड़ें, ताकि किसी भी विषय और मुद्दे पर उलगुलान करने का माद्दा पैदा हो जाये। श्री महतो ने कहा कि पार्टी की बुनियाद को गांव-गांव तक मजबूत करना है। यहां हर क्षेत्र की अपनी पहचान, अपनी भाषा और संस्कृति है। सभी को साथ लेकर चलना ही हमारी पहचान है।

कार्यकर्ताओं और नेताओं का जुड़ना जारी
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी में कार्यकर्ताओं और नेताओं का जुड़ना जारी है। पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर भरोसे के चलते ही हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हमारी पहचान रही है कि पार्टी आवाम के साथ सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं, उसके बाद भी निरंतर जुड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी 260 प्रखंडों और सभी नगर इकाइयों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशिक्षकों की टीम गठित की गयी है। गुरुवार से केंद्रीय कार्यालय में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरूआत कर दी गयी है। यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा।

रांची कूच करेंगे कार्यकर्ता
बैठक में सुदेश ने सामाजिक न्याय यात्रा की सफलता पर जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ता समर्थकों को बधाई दी। इस यात्रा के जरिये पिछड़ा आरक्षण और वंचितों के हक अधिकार को लेकर हेमंत सरकार की वादाखिलाफी पर लाखों स्मरण पत्र पर लोगों से हस्ताक्षर कराये गये हैं। इन स्मरण पत्रों के साथ लोग रांची कूच करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version