गोपेश्वर। भारतीय सेना और बीआरओ की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव को इस वर्ष खास बनाने के लिये विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार को भारतीय सेना की 9वीं पर्वतीय ब्रिगेड और सीमा सड़क संगठन की ओर से अलग-अलग चोटियों पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिये टीमों को रवाना किया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से सभी टीमों को रवाना किया है।
जोशीमठ के 9वीं पर्वतीय ब्रिगेड के वीरों की वीर 22 ग्रेडर यूनिट कि दो बार अशोक चक्र से सम्मानित है। 15 अगस्त को सतोपंथ ग्लेशियर पर तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनायेगी। ब्रिगेडियर कृषानु साह ने कहा कि सतोपंथ ग्लेशियर खतरों से भरे मार्ग को पार कर पहुंचा जाता है। यहां झंडा फहराना किसी चुनौती से कम नहीं है।जोशीमठ के मारवाडी से बीआरओ के तीन दलों को वर्चुअल माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्लैग ऑफ कर नीती, रिमखिम और माणा पास के लिये रवाना किया।
बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि तीनों दलों में चार से पांच लोग हैं, दल 15 अगस्त को नीती, माणा और रिमखिम पास पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे। इस मौके पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जरनल रवि चड्ढा और एसडीएम कुमकुम जोशी, डीएफओ बल्लभ शर्मा आदि मौजूद थे।