बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी लागू होगी व्यवस्था
शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षक संघ की बैठक में बनी सहमति
झारखंड के 62 हजार पारा शिक्षकों के लिए 18 अगस्त का दिन खुशियां लेकर आ सकता है। इस दिन विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो ने उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है। इसमें वेतनमान पर फैसला के अलावा बिहार की तर्ज पर व्यवस्था लागू करने पर निर्णय लिया जायेगा। शुक्रवार को पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बैठक हुई। इस बैठक में शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ शैलेश चौरसिया और पारा शिक्षक संघ के आठ प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 18 अगस्त को पारा शिक्षकों की मांगों पर फाइनल निर्णय लिया जायेगा। इस बैठक में बिहार में बनी पारा शिक्षक नियमावली की तर्ज पर यहां भी निर्णय लिये जाने पर सहमति बनी। आकलन परीक्षा ली जायेगी। इसके लिए तीन चांस दिये जायेंगे। पास करने वाले पारा शिक्षकों को ही वेतनमान पर रखा जायेगा। वेतनमान सहित अन्य मांगों पर निर्णय के लिए 18 अगस्त को बैठक पर होगी। इसमें पारा शिक्षकों की ओर से विकास कुमार चौधरी, रविकांत तिवारी, भागवत तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख भी शामिल थे।
बिहार की तर्ज पर बनेगी नियमावली: सिद्दीक
प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख और प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा कि टेट की शर्तों पर वेतनमान की वकालत करने वाले को गहरा आघात पहुंचा होगा। बिहार के नियोजित शिक्षकों की तरह झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनने का रास्ता साफ हुआ है। प्रशिक्षित पारा शिक्षक टेट की बाध्यता से मुक्त हो जायेंगे। इधर, 17 अगस्त को रांची में राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें सरकार की ओर से प्रस्तावित नियमावली पर मंथन किया जायेगा।