कोरोना के इस दौर में केंद्र सरकार सभी राज्यों को हर संभव मदद कर रही है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को राजस्व घाटे के तहत 5वीं बार अनुदान दिया है। अभी के किस्त में 17 राज्यों को 9871 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं।

राज्यों को हर महीने किस्त के तौर पर दिया जाता है अनुदान
15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को हर महीने किस्त के तौर पर अनुदान दिया जाता है। मालूम हो कि संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के अंतरण के बाद होने वाले राजस्व घाटे की भरपाई के लिए अनुदान दिया जाता है।

15वें वित्त आयोग ने जिन राज्यों की सिफारिश की थी उनमें आंध्रप्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version