-पासपोर्ट से माध्यम से कोविन पोर्टल पर करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली। भारत में रह रहे विदेशी नागरिक भी अब कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा सकेंगे। सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में विदेशी नागरिकों के लिए नियम जारी किया है। मंत्रालय के मुताबिक विदेशी नागरिक पासपोर्ट के माध्यम से कोविन पोर्टल पर टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उन्हें टीके के लिए स्लॉट जारी किया जाएगा।
मंत्रालय के मुताबिक देश में काफी संख्या में विदेशी नागरिक रह रहे हैं। खासकर महानगरों में इनकी अच्छी खासी संख्या है। इन घनी आबादी वाले शहरों में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बनी रहती है। कोरोना से बचाव के लिए मंत्रालय ने सभी विदेशी नागरिकों को टीका लगवाने का इंतजाम किया है।