रांची। राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि कोरोना से निपटने में झारखण्ड को देश में तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है, जो हर राज्यवासी के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि समर्पित है राज्य के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना से जंग लड़ने वाले सभी योद्धाओं को, जिनके परिश्रम और संघर्ष से हमने कोरोना पर अंकुश पाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व ने कोरोना से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अभी भी खतरा टला नही है। हम सभी को मिलकर एकजुट होकर कोरोना के संभावित तीसरी लहर से भी लड़ने को तैयार रहना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version