बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) इन दिनों 5जी नेटवर्क (5G Network) मामले को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इस तकनीक के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरों को लेकर सवाल किया था। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका खारिज कर दी थी, और उल्टा उनपर ही 20 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया था। वहीं, इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए जुही चावला (Juhi Chawla Video) ने एक नया वीडियो जारी किया है।

जूही चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो 5जी नेटवर्क मामले को एक सिलसिलेवार तरीके से लोगों के सामने पेश करती नजर आई हैं। 14 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं,’जब दिल्ली हाई कोर्ट गए तो हमारी यह मांग थी कि यह सर्टिफाई करके दीजिए कि यह पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, पशु-पक्षियों सहित अन्य के लिए सुरक्षित है।’

जूही ने आगे अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा,’मुझे उस वक्त हैरानी हुई जब, 2010 में मेरे घर के सामने अचानक एक दिन बालकनी से करीब 30 मीटर की दूरी पर 14 टावर लगा दिए गए। उस वक्त मुझ इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त मैंने इसकी जांच कराने के बारे में सोचा। मैं इसके रेडिएशन को लेकर चिंता में थीं।’

जूही यहीं नहीं रुकीं और आगे बोलीं,’5G के चक्कर में हर कंपनी तेज नेटवर्क के लिए चारों तरफ रेडिएशन से भर देंगी। ऐसे में अगर हमने महिलाओं, बच्चों, आने वाली पीढ़ियों, बड़े-बूढ़े, पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए सवाल उठाया तो आपको क्या लगता है कि हमने गलत किया?’ एक्ट्रेस ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘यह समय के बारे में था। अब आप फैसला कीजिए कि क्या यह पब्लिसिटी स्टंट था।’ एक्ट्रेस की इस क्लिप को अबतक 1 लाख 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version