केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र के माध्यम से कड़ी चेतावनी दी है। इस पत्र के सार्वजनिक होने के बाद राजनीति गरमा गयी है। इस पत्र में नितिन गडकरी ने सीधे शिवसेना पर हमला बोला है और कहा है कि शिवसेना के कार्यकर्ता राज्य में बनाये जा रहे नेशनल हाईवे के विकास कार्यों में दखल दे रहे हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर आगे भी इसी तरह राष्टÑीय राजमार्गों के निर्माणकार्य में दखल होती रहेगी तो महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम को मंजूरी देने पर विचार करना होगा।
नितिन गडकरी ने अपने इस लेटर बम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक निहित चेतावनी से अवगत कराते हुए कहा है कि अगर वे इस कड़ा एक्शन नहीं लेते हैं तो इस पर कई लोगों को नुकसान होगा। बता दें कि महाराष्ट्र के वाशिम जिले में नेशनल हाईवे का काम जारी है लेकिन यहां शिवसेनिकों के दखल और गुंडागर्दी की कई शिकायतें नितिन गडकरी के पास पहुंची थी।
इस चिट्ठी में नितिन गड़करी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, वाशिम जिले के जनप्रतिनिधियों और शिवसेना के कार्यकतार्ओं से पूछा है कि विकास कार्यों में आपके के इस तरह के दखल के चलते कैसे राष्ट्रीय राजमार्गों का काम जारी रखा जाए।
गडकरी ने अपने पत्र में दो टूक कहा है कि शिवसेना कार्यकतार्ओं की राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में अगर इसी तरह दखलअंदाजी चलती रही तो न सिर्फ वाशिव जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का काम रोकना पड़ेगा। बल्कि महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों को मंजूरी देने पर गंभीरता से से सोचना पड़ेगा।