अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अब अमेरिका को कई तरह का डर सताने लगा है। अमेरिका की सबसे बड़ी चिंता आतंकी संगठन आईएस को लेकर है। अमेरिका को डर है कि कहीं तालिबान राज में आतंकी संगठन आईएस और सक्रिय ना हो जाये। इसी बात को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बेचैन हैं। इसी विषय पर शनिवार को जो बाइडेन ने एक अहम बैठक की और इस बैठक में अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अफगानिस्तान की मौजूदा हालात के बारे में राष्ट्रपति बाइडेन को अवगत कराया गया। इस दौरान यह जोर देकर कहा गया कि आईएस हमेशा से ही अमेरिका पर हमला करना चाहता है। अफगानिस्तान में भी वो कई सालों से सक्रिय है। डर इस बात का है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनी तो आईएस को फिर से खुद को मजबूत करने का मौका मिल सकता है। बैठक में कहा गया कि अगर आईएस मजबूत हुआ तो यह अमेरिका के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version