रांची। सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ चश्मा व्यवसायी संदीप गुप्ता व उसके पुत्र दीप गुप्ता के साथ मारपीट की शिकायतवाद को अदालत ने स्वीकार कर लिया। मंगलवार को इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में वर्चुअल माध्यम से सुनवाई हुई। अदालत ने शिकायतकर्ता को अगली सुनवाई के दौरान गवाही पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले में संदीप गुप्ता ने अदालत में इंज्यूरी व मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा किया गया है।
गौरतलब है कि संदीप गुप्ता ने शनिवार को इस संबंध में अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया था। पति-पत्नी की लड़ाई के मामले में संदीप गुप्ता ने थाना में प्रभारी की ओर से पिटाई करने का आराेप लगाया था। इस संबंध में 24 अगस्त को संदीप गुप्ता ने सीएम सचिवालय, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग व एसएसपी को स्पीड पोस्ट से आवेदन भी भेज कार्रवाई की मांग की थी। मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी एसपी सौरभ ने सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार को जांच का जिम्मा सौंपा था। उन्होंने जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है। अब वरीय पुलिस अधिकारी को इस मामले निर्णय लेना है।
सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर मारपीट के खिलाफ दायर शिकायतवाद को अदालत ने किया स्वीकार
Related Posts
Add A Comment