रांची। सुगम यातायात और आपातकाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एंबुलेंस के जल्द पहुंचने के लिए शनिवार से रांची के अपर बाजार में नयी यातायात व्यवस्था शुरू की गयी है।
गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने इस विषय पर चिंता जताते हुए प्रशासन को वैकल्पिक उपाय के बारे में कहा था। इसी संदर्भ में शनिवार को अपर बाजार के रंगरेज गली और सोनार पट्टी को बैरिकेड कर घेर दिया गया। अब यहां सुबह 10 से रात 8 बजे तक सिर्फ पैदल ही चला जा सकता है। इस व्यवस्था को लागू करवाने में चैंबर और अपर बाजार के लोगों की अहम भूमिका रही। इसके अलावा ज्योति संगम लेन, कुंजलाल स्ट्रीट, श्रद्धानंद रोड एव महावीर चौक को भी नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, पर वहां यातायात पर कोई पाबंदी नहीं है। दुकानदारों के लिए अटल वेंडर मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। चैंबर की सक्रियता से वहां की पिछली दीवार को तोड़ दिया गया है, ताकि लोग अपने वाहन आसानी से वहां पार्क कर सकें। पेपर मार्केट गली में निगम के द्वारा पार्किंग का ठेका दिया गया है, पर उसमें कई लोग छोटी गुमटी लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं।

शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी ने उन लोगों को दुकान हटाने का आदेश दिया। इस पर उनलोगों ने काफी हंगामा किया। हालांकि उनकी बात नहीं सुनी गयी। प्रसाशन का कहना है कि यह नगर निगम की जगह है और पार्किंग के लिए ठेकेदार को दिया गया है, न कि दुकान के लिए। ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का उपाय किया जायेगा। भविष्य में और भी पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। आने वाले दिनों में बकरी बाजार में पार्किंग की जा सकेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version