थियेटर की नगरी भी कहे जाने वाले नगर में नगर के दिवंगत सिने कलाकार स्वर्गीय निर्मल पाण्डे की स्मृति में आयोजित हुए लघु फिल्मों के महोत्सव में प्रदर्शित सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार रोहिताश्व गौड़ की फिल्म किताब को मिला है जबकि बापू की गाड़ी उप विजेता और विमलेंदु मनोज की ‘कुल की’ तृतीय स्थान पर रही। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब आशीष बंथ्री को ‘बापू की गाड़ी’ के लिए मिला, किताब के कमलेश के मिश्रा उप विजेता तथा दर्शन प्रकाश प्रणव ‘खड़ा देव टु माझा मराड़’ के लिए द्वितीय उप विजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ फिल्मांकन का पुरस्कार युग यिकी को बापू की गाड़ी के लिए मिला जबकि किताब के लिए अरुण वर्मा उपविजेता व कुल की के लिए राज मोहन सोरेन द्वितीय उप विजेता रहे।
सर्वश्रेष्ठ लेखक का पुरस्कार चंद्र सेखर रथ को ‘फॉर्म फॉर द वर्ल्ड’ के लिए मिला, युगुअल बुंडी के लेखक हरेन रावत उप विजेता रहे। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार रुषीराज जोशी को ‘झड़प’ के लिए मिला। इस श्रेणी में ‘द लास्ट नाइट विद हर’ के पंकज यादव उप विजेता व थोड़ी सी खुशी के लिए अजय यादव तृतीय स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार बापी टुटुल को किताब के लिए मिला। कौमार्य एक प्रथा के लिए शंभू चौहान उप विजेता व दीपा जे दास ‘अ लॉस्ट ट्यून ऑफ लाइफ’ के लिए तीसरे स्थान पर रहीं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार धनंजय सर देश पांडे को झड़प के लिए मिला जबकि बापू की गाड़ी के लिए सई वेसल उपविजेता रहे। जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार सपना भोज को ‘कौमार्य एक प्रथा’ के लिए दिया गया जबकि अलीशा खैरी उप विजेता वयाक्षी फिल्म के लिए मालविका द्वितीय उप विजेता रहीं। इनके अलावा सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार ‘गंगा पुत्र’ को, डॉक्यूमेंट्री के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार धरमवीर भारती को ‘लौंग लिव लौंगी’ के लिए, सर्वश्रेष्ठ जूरी अवार्ड दीपक रावत की फिल्म कश्मकश को और स्पेशल मेंसन अवार्ड यानी विशेष उल्लेख पुरस्कार बटरफ्लाई फिल्म को दिया गया। इस श्रेणी में भिसूण फिल्म उप विजेता रही। इस मौके पर ‘सिनेमा और टीवी’ नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज परिसर स्थित सभागार में निर्मल पांडे स्मृति न्यास द्वारा आयोजित इस तृतीय निर्मल पांडे स्मृति लघु फिल्म फेस्टिवल में इनसेन, आर्यंस, कश्मकश, गफलत, आइस क्रीम, टोकन नंबर 100, लोंग लिव लुंगी, कौमार्य-एक प्रथा, यक्षी, बटरफ्लाई, वो सुबह कभी तो आएगी, बूढ़ा बुद्धि दम, प्रिंस, गंगा पुत्र, थोड़ी सी खुशी जैसी लगभग 30 चिन्हित लघु फिल्मों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर को उनकी अनुपस्थिति में लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड व अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को एक्टिंग आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाभी जी घर पर हैं कि कलाकार रोहिताश्व गौड़, रॉ फिल्म के अभिनेता आशित चटर्जी, मनोज जोशी तथा साहित्यकार व फिल्म समीक्षक डॉ. कुमार विमलेंदु सहित अनिल दुबे, जहूर आलम, मिथिलेश पांडे, चारु तिवारी, अमित साह, अदिति खन्ना, रोहित वर्मा, मदन मेहरा आदि कलाकार मौजूद रहे।