रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली नीति आयोग की सातवीं बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंच गये हैं। सोरेन के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गयी है। सियासी हलकों में हेमंत के दिल्ली दौरे को झारखंड मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से भी जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान उनकी मुलाकात कांग्रेस के वरीय नेताओं से भी मिलेंगे। इस दौरान पिछले दिनों कोलकाता में करीब 49 लाख रुपये कैश के साथ कांग्रेस के तीन विधायकों की गिरफ्तारी से उत्पन्न राजनीतिक परिस्थितियों पर विमर्श हो सकता है। साथ ही मंत्रिमंडल में नये चेहरों को मौका दिये जाने की बात भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में होनेवाली इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। बैठक सुबह 9.45 बजे शुरू होगी जो शाम के साढ़े चार बजे तक चलेगी।