रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू गुरुवार की सुबह इडी कार्यालय पहुंचे। जानकारी के अनुसार इडी उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद इडी ने अभिषेक प्रसाद को समन किया था। पंकज मिश्रा इडी की रिमांड पर हैं। फिलहाल तबीयत खराब होने के कारण इडी ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया है।
बता दें कि अभिषेक प्रसाद को इडी ने एक अगस्त को बुलाया था। जरूरी काम के कारण उन्होंने इडी से दो दिनों की मोहलत ली थी। 3 अगस्त को वह इडी कार्यालय पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक इडी ने उनसे पूछताछ के लिए लंबी प्रश्नावली तैयार की है। उसी के आधार पर उनसे पूछताछ हो रही है।