रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए अतिथियों एवं आमजनों के लिए आने-जाने के रूट प्लान की तैयारियों का जायजा लिया।

वीआईपी के आगमन के लिए अप्रोच रोड को लेकर डीसी ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीसी ने साफ-सफाई के साथ कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, आपातकालीन मेडिकल किट, सहित अन्य सुविधा तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version