रांची। मुख्यमंत्री के भाई और विधायक से जुड़े खनन मामले पर निर्वाचन आयोग में 29 अगस्त को सुनवाई करेगा। इससे पहले इसी मामले से जुड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर 18 अगस्त को सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। किसी भी दिन निर्वाचन आयोग फैसला राज्यपाल को भेज सकता है। इस फैसले के आधार पर राज्यपाल आगे कार्रवाई कर सकते हैं। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई की थी। निर्वाचन आयोग की तरफ से हेमंत सोरेन के अधिवक्ता से लिखित सबमिशन मांगा गया था। वरीय अधिवक्ता मिनाक्षी अरोड़ा ने निर्वाचन आयोग के समक्ष दो घंटे तक अपने मुवक्किल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से बहस की थी।