रांची। स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडारोहण समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। उपायुक्त एवं एसएसपी ने परेड की सलामी ली। उपायुक्त और एसएसपी ने सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था ने ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को ठीक से समझ लें, जहां जिनकी ड्यूटी लगी है एक बार जाकर देख लें। उन्होंने सारे मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करने को कहा। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें। कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर प्रवेश न करें।

ये प्लाटून होंगे परेड में शामिल

रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे। इस दौरान 13 प्लाटून परेड में शामिल होंगे। इनमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी ,सीआईएसएफ, एसएसबी, झारखंड जगुआर, जैप 1 और जैप का एक प्लाटून बैण्ड पार्टी, जैप 2, जैप 10, एनसीसी एसआर-एक प्लाटून (गर्ल्स), एनसीसी एसआर एक प्लाटून (ब्वॉयज), रांची पुलिस (महिला) एक प्लाटून, रांची पुलिस (पुरुष) एक प्लाटून और होमगार्ड एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version