असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के फोटो वायरल होते ही विधायक अनूप सिंह पर कई सवाल उठने लगे और झारखंड की राजनीति में इसे लेकर चर्चाएं होने लगी। फोटो के वायरल होने के बाद जयमंगल ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को उन्होंने दिल्ली के 11 अकबर रोड में प्रह्लाद जोशी से मुलाकत की थी। कहा कि इंटक को कोल इंडिया ने बैन किया हुआ है। इसी सिलसिले में प्रह्लाद जोशी से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकत की पैरवी हिमंत विस्वा सरमा ने की थी। इस मुलाकात की जानकारी मैंने प्रभारी अविनाश पांडे और सीएम हेमंत सोरेन को दे दी थी। हिमंत बिस्वा से 20 साल पुराने संबंध रहे हैं। हिमंत बिस्वा के जवाब का इंतजार कीजिए। आगे उन्होंने कहा कि अगर मुलाकात का मकसद गलत है तो वो ट्विट डिलीट क्यों की गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version