बर्मिंघम/नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कुश्ती स्पर्धा में शनिवार को रवि दहिया और महिला पहलवान विनेश फोगाट के बाद पहलवान नवीन ने भारत को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया। कुश्ती स्पर्धा में अभी तक यह भारत का इस साल छठा स्वर्ण पदक है। बर्मिंघम में 9वें दिन शनिवार देर रात भारत के नवीन ने पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पहले राउंड में दोनों पहलवानों ने आक्रामक तरीके से मुकाबला शुरू किया। नवीन ने बड़ी चालाकी से पाकिस्तानी पहलवान को पटखनी देकर दो प्वाइंट अपने नाम किए। प्रशंसकों का पूरा समर्थन भारतीय पहलवान के पक्ष में दिखाई दिया और “इंडिया जीतेगा” का शोर गूंज उठा। इसके बाद नवीन ने 5 प्वाइंट लेते हुए 9-0 से यह मुकाबला जीतकर भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाल दिया।

नवीन ने सेमीफाइनल मुकाबले में चार्ली बॉलिंग को 12-1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया थाजबकि क्वार्टर-फाइनल में हांग येव लू को 10-0 से हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version