रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को नसीहत देते हुए कहा कि सवाल पूछकर सदन से अनुपस्थित रहना ठीक नहीं है। आपको ध्यान रखना चाहिए।

दरअसल, जब स्पीकर ने सवाल पूछने के लिए अंबा प्रसाद का नाम पुकारा तो वह सदन में नहीं थीं। इसके बाद जब अंबा सदन में आईं तो उन्होंने स्पीकर से सवाल पूछने देने का आग्रह किया। इस पर स्पीकर ने अंबा को नसीहत दी। हालांकि, अंबा प्रसाद के आग्रह के बाद सवाल को पुट कर दिया गया। अब उसका जवाब विभाग की तरफ से दिया जाएगा। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि आगे से ऐसा ना हो, इसका ध्यान रखें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version