रांची। उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 में झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो ) ने यूपीए की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने का ऐलान किया है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने इस बाबत एक आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में शिबू सोरेन ने निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रीय चुनाव में सभी सांसद और विधायक यूपीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करें। उल्लेखनीय है कि मार्गरेट अल्वापूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं। उन्हें यूपीए उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। जबकि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगा झामुमो, शिबू सोरेन ने लिया फैसला
Previous Articleझारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक पारित
Next Article लातेहार में उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Related Posts
Add A Comment