रांची। अरगोड़ा निवासी मंटू स्वांसी की हत्या कर दी गयी है। मंटू की हत्या उसके दोस्त ने ही की है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और मंटू का शव खोजने में जुटी हुई है। इस क्रम में मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम हरमू नदी पहुंची। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार शव खोजने का प्रयास कर रही है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस हत्या के आरोपित सोनू को घटनास्थल पर ले गयी थी और इस बात का पता लगाया था कि उसने मंटू को किस जगह पर फेंका था। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदी का पानी काफी बढ़ गया है, जिससे मंटू का शव अभी तक नहीं मिल पाया है।
14 अगस्त से लापता था मंटू
अरगोड़ा थाना क्षेत्र का रहनेवाला मंटू स्वांसी 14 अगस्त की शाम से लापता था। मंटू की मां ने अरगोड़ा थाने में उसके लापता होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। सुराग को खंगालने के बाद पुलिस ने मंटू के दोस्त सोनू से पूछताछ की तो उसकी हत्या का खुलासा हुआ। हत्या की वजह एक ब्लूटूथ बताया जा था। आरोपी सोनू ने बताया कि उसने मंटू की हत्या केवल एक ब्लूटूथ के लिए कर दी।