रेल मंत्रालय व प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ितों के मुआवजा की घोषणा
प्रधानमंत्री, रेलमंत्री के साथ मिजोरम व पश्चिम बंगाल केे मुख्यमंत्रियों ने जताया शोक

आइजल। मिजोरम में भैरबी को साईरंग से जोड़ने वाली कुरुंग नदी पर बुधवार को रेलवे का एक निर्माणाधीन पुल ढह जाने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री के जोराम थांगा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया। घटना में पीड़ित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राज्य कोष और रेल मंत्रालय ने मुआवजा देने की घोषणा की है। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए है, इसके लिए एक समिति भी गठित की गई है।

बताया गया कि मिजोरम की राजधानी आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर साईरंग इलाके में बुधवार सुबह हर रोज की तरह लगभग 40 से 50 मजदूर कुरुंग नदी पर रेलवे के निर्माणाधीन पुल पर काम रहे थे।यह परियोजना के पुल संख्या 196 के घाट पी-4 की ऊंचाई 104 मीटर है, जो नई दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार से 42 मीटर ऊंची है। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे यह निर्माणाधीन पुल का तीसरे और चौथे पिलर के बीच का लगभग 340 फुट की ऊंचाई से गार्डर गिर गया। गार्डर के मलबे में काम कर रहे मजदूर दब गए। इस हादसे में 17 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।

घटना की खबर मिलते ही पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक (निर्माण) विशेष ट्रेन से घटनास्थल पहुंचे। इसके अलावा पूसीरे ने 11 चिकित्सकों की टीम सिलचर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान घटनास्थल पर मलबे से 17 मजदूरों के शव निकाले गए। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर बचाव कार्य युद्धस्थर पर किया गया।

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी पूरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।

दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और रेलवे ने मुआवजा की घोषणा की है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसी तरह प्रधानमंत्री राहत कोष से भी म़ृतकों के परिजनों को दो- दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। रेलवे ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एक समिति भी गठित की गयी है।

घटना पर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस हादसे में मरने वाले कई मजदूर पश्चिम बंगाल के भी है। हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना पर दुख जताया है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को मिजोरम सरकार से संपर्क कर हादसे के शिकार मालदा के मजदूरों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने को कहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version